दूरदर्शन के धारावाहिक एकलव्य की बिन्हार के मदर्सू में शूटिंग


विकासनगर। बिन्हार के मदर्सू में दूरदर्शन के धारावाहिक एकलव्य की शूटिंग देखने के लिए आसपास के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने धारावाहिक के तीरंदाजी की शूटिंग के दौरान अभिनय भी किया। हाई स्कूल मदर्सू के प्रांगण में शूटिंग के दौरान प्रावि मदर्सू, जूहा स्कूल मदर्सू और हाई स्कूल मदर्सू के छात्र-छात्राओं को दूरदर्शन की यूनिट के सदस्यों ने धारावाहिक निर्माण की बारीकियों से रूबरू कराया। धारावाहिक की कलाकार रिया राम ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी बड़े शहर का होना जरूरी नहीं है। प्रत्येक युवा अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बना सकता है। मंगलवार को महिला और उसके सेना में कार्यरत पति के बीच के संवादों का फिल्मांकन किया गया। जबकि तीरंदाजी के फिल्मांकन के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी की छात्राओं ने भी अभिनय किया।